उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वरोजगार के लिए सरकार दे रही लोन, मिलेगी 25 प्रतिशत सब्सिडी, अधिकारियों ने युवाओं की दी जानकारी - ऋषिकेश ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में युवाओं को घर पर ही रहकर रोजगार मिल सके, इसके लिए सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है. जिसके युवाओं को 15 से 25% तक की सब्सिडी पर लोन दिया है. लेकिन जानकारी के अभाव में युवा इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इसी को लेकर एएफसी इंडिया लिमिटेड ने एक कार्यक्रम को आयोजन किया और युवाओं को इस योजना के बारे में जानकारी दी.

Rishikesh
Rishikesh

By

Published : May 26, 2022, 10:19 PM IST

ऋषिकेश: राज्य में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को कम करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुरू से ही स्वरोजगार से युवाओं को जोड़ने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. लेकिन धन की कमी स्वरोजगार करने के लिए युवाओं वह हमेशा खलती रही है. ऐसे में सरकार ने स्वरोजगार करने वाले युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन देने की योजना को धरातल पर उतार दिया है. योजना का लाभ प्रत्येक युवाओं को मिले इसके लिए एएफसी इंडिया लिमिटेड को प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

गुरुवार को नगर निगम के सभागार में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी युवाओं को देने के लिए एएफसी इंडिया लिमिटेड ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और नैनो योजना की जानकारी युवाओं और तमाम संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों को दी गई. इस योजना का लाभ 18 से अधिक का कोई भी महिला या पुरुष उठा सकता है. रोजगार के लिए लिए जाने वाले लोन पर 15 से 25% तक की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी.
पढ़ें-रुड़की में अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर पर पथराव, हिरासत में चार आरोपी

खास बात यह है कि इस लोन को चुकाने के लिए केवल प्रत्येक महीने एक निर्धारित रकम की किश्त जमा करनी होगी, जिन युवाओं का सिविल स्कोर खराब है या फिर वह उत्तराखंड का मूल निवासी नहीं हैं, केवल उन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. कार्यक्रम में समाज सेवी ज्योति सजवाण ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक युवा तक पहुंचे, इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास होता नजर आ रहा है. मगर धरातल पर युवाओं को सही तरीके से प्रेरित नहीं किए जाने की वजह से योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. अधिकारियों को चाहिए कि वह कम से कम पेपर वर्क में युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ दिलाने में मदद करें.

AFC इंडिया लिमिटेड के टीम लीडर कमल नयन बडोनी ने बताया कि इस प्रकार के शिविर राज्य में जगह-जगह लगाए जा रहे हैं, जिससे कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी प्रत्येक युवा तक पहुंचाई जा सके. योजना का लाभ उठाकर युवा वर्ग अपने स्वरोजगार से जुड़कर और राज्य के विकास के लिए सार्थक साबित हो.

उन्होंने बताया कि जो युवा शिविर में नहीं पहुंच सकते हैं, वह देहरादून स्थित उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया की लोगों के दस्तावेज और रोजगार की जानकारी हंस फाउंडेशन के माध्यम से भी हो पाएगी. फाउंडेशन इस मामले में लोगों की मदद भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details