देहरादूनःसीएम आवास की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक युवक पेट्रोल से भरी बोतल लेकर सीएम आवास के पास पहुंच गया. आमतौर पर सीएम आवास के गेट के पास जवान तैनात रहते हैं लेकिन घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. हालांकि बाद में पुलिस ने आनन-फानन में उसे गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं के तहत चालान कर छोड़ दिया गया.
CM आवास के पास पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंचा युवक, मचा हड़कंप - त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री आवास के पास पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंचा एक युवक. पुलिस ने आनन-फानन में उसे गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं के तहत चालान कर छोड़ दिया गया.
![CM आवास के पास पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंचा युवक, मचा हड़कंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2649287-777-7316c965-c82d-4bc9-b253-9a1ed58da379.jpg)
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिन पहले एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. युवक का आरोप है कि उस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उसे ही गिरफ्तार कर लिया. युवक ने बताया कि पुलिस ने उसका पक्ष नहीं सुना. इसके बाद युवक ने हरिद्वार के अधिकारियों से शिकायत की, बावजूद उसे कोई न्याय नहीं मिल पाया. इससे नाराज युवक शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचा और पेट्रोल की बोतल लेकर सीएम आवास में घुसने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया और युवक को हाथीबड़कला पुलिस चौकी के हवाले कर दिया.
वहीं, मामले पर एसपी सिटी श्वेता चौबे का कहना है कि पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में चालान कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक का नाम राजीव कुमार है. वो खड़खड़ी हरिद्वार का रहने वाला है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.