देहरादून: प्रदेश में साल दर साल मानव और वन्यजीव संघर्ष के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसमें आए दिन लोग जंगली जानवरों के हमले में अपनी जान गवां रहे हैं. ऐसे में इन घटनाओं की रोकथाम के लिए वन महकमा एक नई पहल करने जा रहा है. वन मंत्री की मानें तो वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अब युवा सेना को तैयार किया जाएगा. जिसके तहत वन महकमा युवाओं को खास प्रशिक्षण देगा. जिससे युवा वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरुक करने समेत विभाग की अन्य मदद भी कर सकें.
दरअसल, वन्यजीवों और मानव संघर्ष के बढ़ते मामले वन महकमे के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं. यही कारण है कि महकमा वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए नए-नए प्रयोग भी कर रहा है. इस दिशा में वन महकमे ने वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर युवाओं की सेना तैयार करने का फैसला लिया है. जिसमें युवाओं को न केवल प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्कि खास यूनिफार्म समेत तकनीकी मदद भी दी जाएगी.