मसूरी:कोरोना काल में मसूरी के पास कैंपटी क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं ने मिसाल पेश की है. यहां के युवा सब्जी उत्पादन के साथ-साथ बागवानी में कड़ी मेहनत कर रहे है. टिहरी जनपद के जौनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बेल के युवाओं ने लॉकडाउन में अगलाड़ नदी के किनारे 20 साल से बंजर खेतों में सब्जियों को उगाना शुरू किया है. जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है.
युवाओं ने बताया कि कोरोना के चलते उनका रोजगार और कारोबार सब ठप पड़ गया था. ऐसे में उन्होंने 8 साथियों ने मिलकर यह काम शुरू किया है. शुरुआती दिनों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी टीम सफलता की ओर बढ़ रही है. इस कार्य को करने में जलागम विकेंद्रीकृत विकास परियोजना फेज-2 का भी सपोर्ट मिला. जिसको लेकर वो इस काम को अंजाम तक पहुंचा सके.
क्षेत्रवासी भी इन युवाओं की सराहना कर इनसे सीख लेने की बात कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि अगर स्थानीय जनप्रतिनिधि व सरकार स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित करें, तो पहाड़ में भी सोना भी उगाया जा सकता है. घर पर ही रह कर लाखों रुपए कमा सकते हैं. इससे गांव में पलायन तो रुकेगा ही लेकिन साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
पढ़ें- अल्मोड़ा: राघव जुयाल का 'मिशन मदद' जारी, बांटी राहत सामग्री