उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संयुक्त कनिष्ठ अभियंता परीक्षा में सिंचाई विभाग के पदों को शामिल करने की मांग, धरने पर बेरोजगार

देहरादून में सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 228 पदों को संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 में शामिल करने की मांग को लेकर युवाओं का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप भी लगाया है.

Dehradun Unemployment Protest
युवाओं का प्रदर्शन

By

Published : Oct 4, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 2:33 PM IST

देहरादूनःसंयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 (Combined Junior Engineer Recruitment Exam) में सिंचाई विभाग के 228 पदों को शामिल करने के मांग को लेकर अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. तकनीकी डिप्लोमाधारी युवक-युवतियां गांधी पार्क के बाहर धरना दे रहे हैं. अब उन्होंने अपनी मांगों को लेकर बीती 2 अक्टूबर से आमरण अनशन भी शुरू कर दिया है.

बता दें कि बीते कई दिनों से तकनीकी डिप्लोमाधारी युवक-युवतियां आंदोलन की राह पर हैं. उनका आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है. युवाओं का कहना है कि इससे पहले किए गए प्रयासों पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक उनका अनशन लगातार जारी रहेगा. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अनशनकारी युवाओं के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

गांधी पार्क के बाहर युवाओं का धरना.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक: अल्मोड़ा के युवाओं में जबरदस्त उबाल, गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन

इधर, कांग्रेस ने भी आंदोलनरत युवाओं की मांगों को समर्थन दिया है. उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी (Congress Leader Bhuwan Chandra Kapri) ने संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में सिंचाई विभाग के 228 पदों को सम्मिलित कराए जाने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि तकनीकी छात्र बीते कई दिनों से आंदोलनरत हैं. ऐसे में सरकार से उनका आग्रह है कि छात्रों से जल्द वार्ता करके संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में 228 पदों को भी शामिल किया जाए.

Last Updated : Oct 4, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details