देहरादून: शहरी विकास विभाग में चयनित पदों के अभ्यर्थियों को 1 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. दरअसल, राज्य में तमाम नगर निगम और विभिन्न निकायों में रिक्त पदों पर भर्तियां की गई थी. जिसमें 226 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.
समूह 'ग' के पदों पर की गई भर्तियां:राज्य में 102 नगर निकायों में समूह 'ग' के पदों पर भर्ती की गई थी. राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर की गई भर्तियों में राजस्व मोहर्रिर और कर संग्रहकर्ता के कुल 148 पदों के सापेक्ष चयन किया गया है. इसी तरह कनिष्ठ सहायक और शहर डाटा एंट्री ऑपरेटर के 78 पदों पर भर्ती की गई है.
कर्मियों की कमी होगी दूर:नगर निगम के साथ ही तमाम दूसरे निकायों में भी कर्मियों की भारी कमी देखी जा रही थी. जिसको लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अध्ययन भेजा गया था. इसके बाद सभी परीक्षाओं को पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है.