देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के चलते पूरे देश में लागू लॉकडाउन के कारण आम आदमी को खाने पीने के लिए तो परेशान होना पड़ ही रहा है, साथ ही पशुओं को भी चारे आदि का संकट है. ऐसे में राजधानी देहरादून के कुछ युवा मदद के लिए आगे आ रहें हैं. युवा सड़कों पर घूम रहे पशुओं को चारा और खाने पीने का सामान उपलब्ध करा रहे हैं.
प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान पशुओं के सामाने खाने का संकट खड़ा हो गया है. पिछले कई दिनों से सड़कों पर घूमने वाले जानवर भूखे हैं. इन जानवरों की सुध लेने वाला कोई नही है.