उत्तराखंड

uttarakhand

लॉकडाउन: आवारा पशुओं को चारा और पानी की व्यवस्था के लिए युवा आए आगे

By

Published : Apr 5, 2020, 4:42 PM IST

राजधानी देहरादून के युवाओं ने रविवार को सड़कों पर घूम रहे पशुओं को चारा व खाने पीने के सामान की व्यवस्था की.

stray animals
राजधानी के आवारा पशुओं को चारा और पानी की व्यवस्था के लिए हाथ बढ़ाए युवा

देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के चलते पूरे देश में लागू लॉकडाउन के कारण आम आदमी को खाने पीने के लिए तो परेशान होना पड़ ही रहा है, साथ ही पशुओं को भी चारे आदि का संकट है. ऐसे में राजधानी देहरादून के कुछ युवा मदद के लिए आगे आ रहें हैं. युवा सड़कों पर घूम रहे पशुओं को चारा और खाने पीने का सामान उपलब्ध करा रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान पशुओं के सामाने खाने का संकट खड़ा हो गया है. पिछले कई दिनों से सड़कों पर घूमने वाले जानवर भूखे हैं. इन जानवरों की सुध लेने वाला कोई नही है.

वहीं, राजधानी देहरादून में भूखे घूम रहे जानवरों की सुध स्थानीय युवकों ने ली है, ये युवक बेजुबान जानवरों को अपने पास से चारा और खाने पीने की व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें:लॉक डाउन: असहाय लोगों और मवेशियों की मदद को आगे आए युवा

चिराग चड्ढा का कहना है कि आज हर कोई भूखे इंसानों को तो भोजन उपलब्ध करा रहा है, लेकिन ये बेजुबान जानवर कुछ बोल भी नहीं सकते, इन्हें चारा कौन देगा. ये सोचकर उनके कुछ साथियों ने मिलकर पानी और चारा की व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details