देहरादून:थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर हजारों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर युवक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सहस्त्रधारा निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सोशल साइट के माध्यम से उसकी मुलाकात योगेश भड़ाना से हुई थी. योगेश खुद को जिम संचालक बताया था. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और बातें होने लगी. कुछ दिन बाद योगेश ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और युवती शादी के लिए तैयार हो गई. युवती द्वारा शादी के लिए कहने पर आरोपी शादी किसी शुभ मुहूर्त में करने की बात कहकर टाल देता था.