हरिद्वार:औद्योगिक नगरी सिडकुल (Sidkul Thana Police) में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते देर रात शिवपुर थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ (Haridwar youth murder) दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएलएफ इंजीनियरिंग वर्ड्स में काम करने वाले अंकित सिंह (25) की बीती देर रात किसी बात को लेकर फैक्ट्री से कुछ दूरी पर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी की एक पक्ष के एक युवक ने अंकित पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिये. हमलावर से जान बचाकर अंकित सीधे फैक्ट्री आ गया, जिसे लहूलुहान हालत में चिकित्सालय भेजा गया. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.