विकासनगर: चालदा महासू मंदिर समाल्टा में देव दर्शन करने आए मोरा गांव तहसील मोरी उत्तरकाशी का युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया. दरअसल, युवक कार चला रहा था तभी कार बेकाबू होकर 50 मीटर गहरी खड्ड में जा गिरी, हादसे में युवक घायल हो गया.
विकासनगर में बेकाबू होकर पलटी कार, एक घायल - विकासनगर सड़क हादसे में युवक जख्मी
विकासनगर के चालदा महासू मंदिर समाल्टा के पास सड़क हादसे में युवक घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
Etv Bharat
स्थानीय लोगों ने युवक को खड्ड से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया ले गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया की डॉक्टर ममता नेगी ने बताया कि 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल युवक मंशुल रावत उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम मोरा तहसील मोरी उत्तरकाशी को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन युवक बेहोशी की हालत में होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.