उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: यूथ फाउंडेशन सेना भर्ती कैंप का आयोजन, सैकड़ों युवाओं ने किया प्रतिभाग - ऋषिकेश के युवा

ऋषिकेश के युवाओं को यूथ फाउंडेशन की ओर से सेना भर्ती के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

youth foundation camp
youth foundation camp

By

Published : Dec 20, 2019, 10:10 AM IST

ऋषिकेश:यूथ फाउंडेशन की ओर से ऋषिकेश के श्यामपुर में सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंप आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में युवा सेना भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं. वहीं, पूर्व सैनिकों के द्वारा युवाओं को सेना भर्ती के लिए ट्रेंड किया जा रहा है. वहीं, 2013 से अभीतक यूथ फाउंडेशन के ट्रेंनिग कैंपों में प्रशिक्षण लेकर 10 हजार अधिक युवा भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ऋषिकेश में यूथ फाउंडेशन सेना भर्ती कैंप का आयोजन

तीर्थनगरी ऋषिकेश श्यामपुर भल्ला फार्म स्थित पंचायत घर के प्रांगण में यूथ फाउंडेशन ने आर्मी भर्ती प्रशिक्षण कैंप लगाया है. जिसमें ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों युवाओं प्रतिभाग कर रहे हैं. इस कैंप में युवाओं का शारीरिक परीक्षण करने के बाद उन्हें शारीरिक दक्षता के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें अलग-अलग ब्लॉकों में आर्मी भर्ती के लिए तैयार किया जाएगा.

यूथ फाउंडेशन का कहना है कि कर्नल अजय कोठियाल के निर्देशन में 2013 से अभीतक भर्ती प्रशिक्षण कैंपों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, अभीतक इन प्रशिक्षण कैंपों में प्रशिक्षित 10 हजार से अधिक युवा भारतीय सेना का हिस्सा बने हुए हैं.

पढ़ें- बारिश और बर्फबारी का कहर, नैनीताल में विद्युत विभाग को 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

यूथ फाउंडेशन के पदाधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर ने बताया कि जिस प्रकार युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है. उससे युवाओं को बचाने के लिए इस तरीके का भर्ती प्रशिक्षण अच्छे रास्ते की ओर ले जाएगा. जिससे युवा नशे से तो दूर होंगे ही, साथ ही सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details