ऋषिकेश:यूथ फाउंडेशन की ओर से ऋषिकेश के श्यामपुर में सेना भर्ती प्रशिक्षण कैंप आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में युवा सेना भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं. वहीं, पूर्व सैनिकों के द्वारा युवाओं को सेना भर्ती के लिए ट्रेंड किया जा रहा है. वहीं, 2013 से अभीतक यूथ फाउंडेशन के ट्रेंनिग कैंपों में प्रशिक्षण लेकर 10 हजार अधिक युवा भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
तीर्थनगरी ऋषिकेश श्यामपुर भल्ला फार्म स्थित पंचायत घर के प्रांगण में यूथ फाउंडेशन ने आर्मी भर्ती प्रशिक्षण कैंप लगाया है. जिसमें ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों युवाओं प्रतिभाग कर रहे हैं. इस कैंप में युवाओं का शारीरिक परीक्षण करने के बाद उन्हें शारीरिक दक्षता के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें अलग-अलग ब्लॉकों में आर्मी भर्ती के लिए तैयार किया जाएगा.