उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोस्त के साथ पिकनिक मनाने गया युवक यमुना नदी में लापता - विकास नगर में युवक डूबा

युवक की तलाश में देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है. अब सोमवार के एक बार फिर युवक की तलाश की जाएगी.

दोस्त के साथ पिकनिक मनाने गया युवक यमुना नदी में लापता
दोस्त के साथ पिकनिक मनाने गया युवक यमुना नदी में लापता

By

Published : Nov 1, 2020, 9:55 PM IST

विकासनगर: काट पत्थर में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया देहरादून का युवक यमुना नदी में बहकर लातपा हो गया है. युवक देहरादून के भाऊवाला का रहने वाला है, जो अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने काट पत्थर गया था. युवक की तलाश में पुलिस सर्च अभियान चला रखा है, लेकिन रविवार देर शाम तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी.

जानकारी के मुताबिक सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला निवासी आनंद वैद्य अपने तीन दोस्तों के साथ काट पत्थर में पिकनिक मानने आया था. तभी यमुना नदी में नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया. जब ये हादसा हुआ वहां उन तीनों के अलावा कोई नहीं थी. जिसे वे मदद के लिए बुलाते.

पढ़े-देहरादून: कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 10वीं के छात्र का शव

उन्होंने तत्काल मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही विकासनगर कोतवाली से एसआई राम नरेश शर्मा मौके पर पहुंचे. इसके बाद एसडीआरएफ की मदद से वैद्य की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है, लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी. आखिर में अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन को बंद करना पड़ा है. अब सोमवार सुबह को एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details