विकासनगर: काट पत्थर में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया देहरादून का युवक यमुना नदी में बहकर लातपा हो गया है. युवक देहरादून के भाऊवाला का रहने वाला है, जो अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने काट पत्थर गया था. युवक की तलाश में पुलिस सर्च अभियान चला रखा है, लेकिन रविवार देर शाम तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी.
जानकारी के मुताबिक सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला निवासी आनंद वैद्य अपने तीन दोस्तों के साथ काट पत्थर में पिकनिक मानने आया था. तभी यमुना नदी में नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया. जब ये हादसा हुआ वहां उन तीनों के अलावा कोई नहीं थी. जिसे वे मदद के लिए बुलाते.