विकासनगर: प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है. राजधानी से सटे विकासनगर में भी ठंड से बुरा हाल है. भीषण ठंड में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. ऐसे लोगों को समाज के विविध वर्ग सहायता के लिए आगे आ रहे हैं.
पछवादून क्षेत्र में भी युवाओं का एक संगठन ऐसा भी है, जो अपनी पॉकेट मनी और स्थानीय लोगों द्वारा डोनेट किए हुए कपड़े, जूते, खिलौने और किताबें झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को मुहैया करा रहा है. इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच इस संगठन ने विकासनगर के बाढ़वाला के पास यमुना नदी के किनारे बसे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों स्वेटर और कंबल वितरित किए.
युवा संगठन को रिहाना सिद्दीकी, प्रीति सैनी, मुस्कान, पायल ,अल्फिशा, नरेश कुमार, फैजल, देवेंद्र कुमार, और आयशा चला रहे हैं. संगठन के एक सदस्य ने कहा कि इस बार गरीब बच्चों को स्कूल में दाखिला भी कराया जाएगा, जिसका खर्च संगठन उठाएगा.
ये भी पढ़ें: राजधानी को 'स्मार्ट' बनाने के लिए नए ट्रैफिक प्लान पर काम तेज, इन जगहों पर होगा वन-वे ट्रैफिक
युवा संगठन की प्रीति सैनी ने बताया कि जब हम लोग स्कूलों का दौरा करते हैं, तो इस बीच कुछ बच्चे ऐसे भी दिखाई देते हैं जिनके पैरों में जूते नहीं होते और कुछ बच्चों के कपड़े फटे होते हैं.उन्होंने आगे कहा कि इन दिनों ठंड को देखते हुए गरीब बच्चों को गर्म कपड़े बांटे गए हैं. इस कार्य में अपनी पॉकेट मनी का भी इस्तेमाल किया गया और स्थानीय लोगों की सहायता भी ली गई है.