विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डाकपत्थर रोड पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक बस के नीचे आ गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया.
कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि डाकपत्थर रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. चश्मदीदों के मुताबिक एक प्राइवेट बस डाकपत्थर से देहरादून जा रही थी, जबकि बाइक सवार डाकपत्थर की ओर जा रहा था. तभी बस ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इसी बीच बस ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया.