उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार युवक को बस ने कुचला, मौके पर ही मौत - विकासनगर हिंदी समाचार

विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.

vikasnagar
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : Jul 9, 2021, 9:41 PM IST

विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डाकपत्थर रोड पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक बस के नीचे आ गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया.

कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि डाकपत्थर रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. चश्मदीदों के मुताबिक एक प्राइवेट बस डाकपत्थर से देहरादून जा रही थी, जबकि बाइक सवार डाकपत्थर की ओर जा रहा था. तभी बस ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इसी बीच बस ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:धर्मनगरी में अधर्म: तीन दोस्तों ने नाबालिग से किया गैेंगरेप, वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल

कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मोहम्मद समद के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 19 साल है. मृतक नवागढ़ थाना विकासनगर का रहने वाला है. बस को कब्जे में ले लिया गया है. शव का पंचनामा भर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजनों से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल अभी फरार बस चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details