उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में ट्रक पलटने से बाइक सवार की मौत, हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश

road accident Rishikesh बुधवार को हल्द्वानी और ऋषिकेश में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहला मामला ऋषिकेश के पास टिहरी जिले के मुनि की रेती थाना क्षेत्र का है, यहां ट्रक पलटने से बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिली है.

rishikesh
rishikesh

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2024, 8:57 PM IST

ऋषिकेश/हल्द्वानी: टिहरी जिले के मुनि की रेती थाना क्षेत्र में बुधवार तीन जनवरी को पीडब्ल्यूडी तिराहे पर बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रक (UK08CA9393) तिराहे पर तीव्र ढलान में अनियंत्रित होकर पलट गया, तभी वहां से गुजर रहा बाइक सवार ट्रक का चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं थ्री व्हीलर (ऑटो) भी ट्रक के नीचे दबा हुआ है. राहत की बात ये है कि हादसे के वक्त ऑटो में कोई नहीं था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक हादसा शाम को 6.30 बजे के आसपास हुआ. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के पास मुनि की रेती थाना क्षेत्र में रेत से भरा ट्रक अचानक पीडब्ल्यूडी तिराहे पर पलट गया. इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. बीच सड़क पर ट्रक के पलटने से रोड के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था.

मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रेत से भरा ट्रक ब्रह्मानंद मोड़ से कैलाश गेट की तरफ जा रहा था, तभी बीच रास्ते में पीडब्ल्यूडी तिराहे पर वो पलट गया, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में मरने वाले व्यक्ति की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. हीड्रा की मदद से ट्रक को हटाया जा रहा है, ताकी रास्त साफ किया जा सके.
पढ़ें-देहरादून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए व्यक्ति का शव ऋषिकेश में मिला, आत्महत्या की आशंका

हल्द्वानी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में भी बड़ा हादसा हो गया. यहां हल्द्वानी काठगोदाम रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानक ने बताया कि बुधवार को आवास विकास रेलवे क्रॉसिंग से करीब 150 मीटर आगे रेल लाइन पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को मृत युवक के पास से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो पाई. युवक का नाम मयंक पांडे निवासी भवाली था, जो पंजाब में नौकरी करता था, दो हफ्ते पहले अपने घर छुट्टी पर आया था.

मृतक युवक पंजाब में नौकरी करता था और इन दिनों अपने घर पर छुट्टी आया था और घर से पंजाब के लिए ड्यूटी के लिए निकला था. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया युवक पंजाब की प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था. बुधवार को मंयक घर से पंजाब जाने के लिए निकला था, लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई.

मयंक के पिता रमेश चंद्र पांडे पूर्व सैनिक और मां सरोज पांडे नैनीताल के मंगोली स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. मयंक परिवार में इकलौता चिराग था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि मयंक रेलवे ट्रैक पर क्यों गया इसके बारे में अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details