उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मालदेवता के शिखर फॉल में किशोर की डूबने से मौत, SDRF ने शव किया रेस्क्यू - SDRF Sahastradhara

दोस्तों के साथ घूमने गए किशोर की मालदेवता के शिखर फॉल (Dehradun Maldevta Shikhar Fall) में डूबने से मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने किशोर के शव को फॉल से रेस्क्यू किया. किशोर देहरादून के विश्वनाथ एंक्लेव मयूर विहार का रहने वाला था.

dehradun
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 16, 2022, 12:32 PM IST

देहरादून:दोस्तों के साथ घूमने आया किशोर मालदेवता के शिखर फॉल (Dehradun Maldevta Shikhar Fall) में डूब गया. किशोर के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन, वह गहराई में ओझल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन (Sahastradhara SDRF Rescue Operation) चलाया. काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने किशोर के शव को फॉल से रेस्क्यू किया.

गौर हो कि किशोर के डूबने की सूचना पर सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि किशोर अपने दोस्तों के साथ मालदेवता घूमने गया था, लेकिन शिखर फॉल में नहाते समय किशोर डूब गया. किशोर के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक किशोर गहराई में ओझल हो गया.
पढ़ें-बिलकेदार गदेरे में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिवार में छाया मातम
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद किशोर के शव को रेस्क्यू किया. मृतक का नाम रोहित (16) पुत्र रवि रावत, निवासी विश्वनाथ एंक्लेव मयूर विहार का रहने वाला था. पुलिस ने किशोर के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details