ऋषिकेश: पहाड़ों में बारिश के मौसम में रास्तों पर मौत का खतरा मंडराता रहता है. टिहरी गढ़वाल के पावकी देवी उप तहसील में घर लौट रहे युवक की 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई.
शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि पावकी देवी के पास सड़क किनारे एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था. युवक का सामान रास्ते में बिखरा पड़ा था. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान प्रेम प्रकाश पुत्र कमला नंद निवासी ग्राम तिपरी कखुर पट्टी दोगी के नाम पर हुई है. युवक के परिजनों को सूचना करने पर परिजन मौके पर पहुंचे.