मसूरीःदेहरादून के एक युवक की मसूरी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक कमल स्टेट स्थित एक होटल में ठहरा था, लेकिन सुबह के समय कमरा नहीं खुला. ऐसे में होटल स्टाफ ने मास्टर की से कमरा खोला तो युवक अंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसे देख उनके होश उड़ गए. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक, देहरादून के राजपुर निवासी क्षितिज मल्होत्रा (उम्र 32 वर्ष) मसूरी आया था. जो शनिवार से एक होटल में ठहरा था, लेकिन आज वो अपने कमरे में अचेत अवस्था में मिला. जिसके बाद होटल प्रबंधक ने मसूरी पुलिस को घटना की सूचना दी.जिस पर थाना मसूरी से एसआई शोएब अली पुलिस फोर्स के साथ होटल पहुंचे और अचेत व्यवस्था में पडे़ युवक को एंबुलेंस के जरिए मसूरी उप जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंःपतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, खरीद चुके थे मकान और गाड़ी