उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में युवक की मौत, पुलिस ने कार चालक को लिया हिरासत में - Rajpur Police News

मनन सेठी निवासी ईसी रोड शुक्रवार रात को अपनी बाइक से राजपुर रोड से मसूरी रोड की तरफ जा रहा थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही टवेरा कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

dehradun
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Mar 6, 2021, 10:18 AM IST

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड मसूरी रोड पर देर रात एक बाइक सवार और कार की टक्कर हो गई. टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस द्वारा मौके से कार सवार को हिरासत में लिया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

मनन सेठी निवासी ईसी रोड शुक्रवार रात को अपनी बाइक से राजपुर रोड से मसूरी रोड की तरफ जा रहा थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही टवेरा कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

पढ़ें-गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध, महिला कांग्रेस ने सीएम से मांगा इस्तीफा
थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि घटना के बाद कार सवार युवक को हिरासत में लिया गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगा. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details