उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार की टक्कर लगने के युवक की मौत, पुलिस ने चालक समेत तीन को किया गिरफ्तार - कार चालक गिरफ्तार

मृतक का नाम अभिषेक चौहान है, जो दिल्ली में कंपनी में काम करता था. कंपनी के काम से ही अभिषेक देहरादून आया हुआ था.

road accident
road accident

By

Published : Jan 4, 2021, 9:57 PM IST

देहरादून:वंसत विहार थाना क्षेत्र में बल्लूपुर फ्लाईओवर के पास कार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी है. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीन लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस 108 की मदद से घायल युवक को कोरोनेशन हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-BJP विधायक प्रदीप बत्रा को SC से बड़ी राहत, अवैध कंस्ट्रक्शन को गिराने पर 2 हफ्ते की रोक

युवक को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था. हालांकि बाद पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. मृतक की पहचान अभिषेक चौधरी निवासी साउथ वेस्ट दिल्ली की हुई है. मृतक के पास से पुलिस के एक आधार कार्ड मिली था. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.

अभिषेक चौधरी दिल्ली में एक कंपनी में कार्यरत है, जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है. देहरादून वो कंपनी के काम से ही आया था. वहीं घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया था. कार सवार अमन चौहान और इसके दो साथी को सहसपुर से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details