ऋषिकेश: अमित ग्राम गुमानीवाला के पास देर रात डंपर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी. युवक देहरादून का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि ऋषिकेश श्यामपुर बाईपास पर अमित ग्राम गुमानीवाला के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की जान चली गयी. दरअसल, एक स्कूटी सवार युवक बाईपास से गुजर रहा था. इसी दौरान युवक डंपर की चपेट में आने की वजह से मौत हो गयी. मृतक की पहचान हेमंत सेमवाल के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक ऋषिकेश में रहकर रेस्टोरेंट संचालित करता था.