उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, आईएमए के सामने हुआ हादसा - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

देहरादून में बुधवार शाम को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2022, 9:24 PM IST

देहरादून: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया. ये हादसा आईएमए गेट के सामने हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार शाम की है. विपिन कुमार अपनी बाइस से आईएमए के गेट नंबर 6 के सामने से गुजर रहा था, तभी उसकी टक्टर सामने से आ रही बाइक से हो गई. टक्कर लगने के बाद विपिन सड़क पर गिर गया और तभी वो पीछे से आ रहे एक बड़े वाहन की चपेट में आ गया है. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-बॉबी कटारिया के वायरल वीडियो की देहरादून पुलिस कर रही जांच, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

वहीं, दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिससे पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. थाना प्रेमनगर प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. मृतक जिस वाहन की चपेट में आया है, उस वाहन की जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details