देहरादून: राजधानी के थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत बल्लूपुर फ्लाईओवर पर सोमवार देर रात एक स्कूटी के अनियंत्रित होकर फिसल गई. जिससे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक वैभव शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. हेलमेट न पहने होने के कारण युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हुई थीं.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी 20 वर्षीय वैभव शर्मा रायपुर में रहकर डीआरडीओ देहरादून में ठेकेदार के साथ काम किया करते थे. सोमवार की देर रात वैभव शर्मा बल्लूपुर फ्लाईओवर से रायपुर की ओर जा रहे थे, तभी बल्लूपुर फ्लाईओवर पर उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.