मसूरी: मॉल रोड पर स्थित एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात ही की है. युवक के मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. पुलिस अभी हत्या और हादसे दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है. मृतक का नाम अमित वर्मा (29) है, जो मसूरी की रहने वाला था.
जानकारी के मुताबिक, अमित के कुछ दोस्त देहरादून से आए हुए थे. करीब पांच दोस्त ने मॉल रोड पर स्थित एक होटल में पार्टी करने के लिए कमरा लिया था. तीन दोस्त तो रात हो ही निकल गए थे, जबकि अमित और उसका एक दोस्त होटल में ही रुक गए थे, लेकिन सुबह अमित की लाश के होटल के नीचे सड़क पर पड़ी हुई मिली. होटल मैनेजर ने मामले की सूचना पुलिस को दी.