उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईयर फोन लगाकर चल रहा था रेलवे ट्रैक के किनारे, कुछ ही पलों में ट्रेन से कटकर हुई मौत - ट्रेन ने रौंद दिया

देहरादून जिले में युवक की जरा सी लापरवाही ने उसकी जान ले ली. युवक रेलवे ट्रैक पर ईयर फोन लगाकर गाने सुनते हुए जा रहा था, तभी उसे ट्रेन से कटकर उसी मौत हो गई. मृतक यूपी के बिजनौर जिले का रहने वाला था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2022, 10:29 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में अजबपुर के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया.

जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार शाम की है. युवक की शिनाख्त 22 वर्षीय मजर निवासी मच्छी बाजार नजीबाबाद बिजनौर के रूप में हुई है, जो वर्तमान में भगत सिंह कॉलोनी देहरादून में रह रहा था. मजर शटरिंग का काम करता था और किसी परिचित के साथ अजबपुर आया हुआ था, तभी ये हादसा हो गया.
पढ़ें-ITI गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार, एमबीपीजी कॉलेज में घुसकर की थी फायरिंग

प्रत्यदर्शियों ने बताया कि मजर हेड फोन लगाकर गाने सुन रहा था, इसीलिए उसे पीछे से आने वाली ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details