देहरादूनःपटेल नगर थाना क्षेत्र में कारगी चौक के पास स्थित एक डेयरी में एक युवक का शव मिला. परिजनों का आरोप है कि उसके साथी ने झगड़े के बाद उसकी हत्या की है. साथ ही मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. अब पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, देहरादून के मुस्लिम कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय अफजाल के साथ डेयरी में सुरेश नाम का युवक काम करता था. शनिवार रात को दोनों ने शराब पी और किसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया. आरोप है कि सुरेश ने तैश में आकर अफजाल की हत्या कर दी और शव को डेयरी के कमरे में फेंक दिया.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में बेखौफ बदमाश, हथियारों के बल पर दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट
आज सुबह जब डेयरी खोली गई तो अंदर कमरे में अफजाल का शव पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही अफजाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में पिता ने बेटे पर किया जानलेवा हमला, मां के साथ अभद्रता से जुड़ा मामला
वहीं, थाना पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मृतक अफजाल के परिजनों ने सुरेश के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके बाद डेयरी संचालक और सुरेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.