देहरादून: प्रदेश के बेरोजगारों के पंजीकरण को बढ़ाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेवायोजन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या को देखते हुए सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों के पंजीकरण को बढ़ाया जाए.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली ने कहा कि प्रतिदिन 50 बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया जाता है जो कि देहरादून में बेरोजगार युवाओं की संख्या को देखते हुए नाकाफी है. उन्होंने कहा कि देहरादून क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का काफी बड़ा जिला है, लेकिन जिले के अन्य क्षेत्रों से आ रहे युवाओं का समय से पंजीकरण नहीं हो पा रहा है. जिससे युवा बेरोजगारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीमित संख्या में हो रहे पंजीकरण से युवाओं में रोष व्याप्त है.