उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरोजगार पंजीकरण बढ़ाने की मांग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन - Youth Congress workers submitted memorandum

बेरोजगारों के पंजीकरण को बढ़ाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेवायोजन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है

Youth Congress
बेरोजगार पंजीकरण बढ़ाने की मांग.

By

Published : Jan 23, 2021, 3:50 PM IST

देहरादून: प्रदेश के बेरोजगारों के पंजीकरण को बढ़ाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेवायोजन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या को देखते हुए सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों के पंजीकरण को बढ़ाया जाए.

यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली ने कहा कि प्रतिदिन 50 बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया जाता है जो कि देहरादून में बेरोजगार युवाओं की संख्या को देखते हुए नाकाफी है. उन्होंने कहा कि देहरादून क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का काफी बड़ा जिला है, लेकिन जिले के अन्य क्षेत्रों से आ रहे युवाओं का समय से पंजीकरण नहीं हो पा रहा है. जिससे युवा बेरोजगारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीमित संख्या में हो रहे पंजीकरण से युवाओं में रोष व्याप्त है.

ये भी पढ़ें:रुला देगी इस वायु सेना अफसर की कहानी, कभी रहते थे मिराज-जगुआर के साथ, आज गाय-कुत्ते हैं संगी

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्दी युवा बेरोजगारों के पंजीकरण की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो युवा कांग्रेस जिला सेवायोजन कार्यालय का घेराव करते हुए तालाबंदी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details