देहरादून:राजधानी केकई क्षेत्रों में जर्जर हो चुके विद्युत पोल लोगों के लिए कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकते हैं. जर्जर हो चुके इन विद्युत पोलों को हटाने की मांग अब तूल पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्वे चौक स्थित उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के केंद्रीय अधिशासी अभियंता का घेराव किया और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली का कहना है कि देहरादून जिले में रोड चौड़ीकरण के कारण कुछ पोल सड़क के बीचों बीच खड़े हैं. जबकि कुछ विद्युत पोल जंग लगने के कारण जर्जर हो चुके हैं. इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ गया है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता से मांग की है कि एक हफ्ते के भीतर सारी व्यवस्थाएं सुचारू की जाएं. उनका कहना है कि अगर एक हफ्ते के अंदर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की होगी.