उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने UPCL को सौंपा ज्ञापन, जर्जर विद्युत पोल हटाने की मांग - उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड

राजधानी देहरादून में जगह-जगह जर्जर हो चुके विद्युत पोल लगे हुए हैं. जिसके विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यूपीसीएल के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

remove old power pole in dehrdaun
राजधानी से जर्जर विद्युत पोल हटाने की मांग

By

Published : Oct 19, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 7:04 PM IST

देहरादून:राजधानी केकई क्षेत्रों में जर्जर हो चुके विद्युत पोल लोगों के लिए कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकते हैं. जर्जर हो चुके इन विद्युत पोलों को हटाने की मांग अब तूल पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्वे चौक स्थित उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के केंद्रीय अधिशासी अभियंता का घेराव किया और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा.

यूथ कांग्रेस ने UPCL को सौंपा ज्ञापन

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली का कहना है कि देहरादून जिले में रोड चौड़ीकरण के कारण कुछ पोल सड़क के बीचों बीच खड़े हैं. जबकि कुछ विद्युत पोल जंग लगने के कारण जर्जर हो चुके हैं. इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ गया है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता से मांग की है कि एक हफ्ते के भीतर सारी व्यवस्थाएं सुचारू की जाएं. उनका कहना है कि अगर एक हफ्ते के अंदर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की होगी.

पढ़ें-कुमाऊं विवि की मेधावी छात्रा हंसी प्रहरी की मदद करेंगे हरिद्वार DM, मिलने पहुंचे पुराने दोस्त

बता दें कि, शहर भर में स्मार्ट सिटी के नाम पर जगह-जगह सड़कों पर काम चल रहे हैं. ऐसे में राजधानी देहरादून की कई सड़कों पर निर्माण कार्य के चलते कुछ विद्युत पोल सड़क के बीचों बीच खड़े हैं. जबकि कई क्षेत्रों में ऐसे विद्युत पोल भी हैं जो जर्जर अवस्था में हो चुके हैं. ये पोल लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.

Last Updated : Oct 19, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details