उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'गोडसे देशभक्त' वाले बयान पर भड़की यूथ कांग्रेस, कार्यकर्ताओं ने की त्रिवेंद्र का घर घेरने की कोशिश - गोडसे देशभक्त

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देहरादून में त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास का घेराव करने की कोशिश की.

dehradun
यूथ कांग्रेस

By

Published : Jun 12, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 7:01 PM IST

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की त्रिवेंद्र का घर घेरने की कोशिश

देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. त्रिवेंद्र के बयान पर कांग्रेस पार्टी आक्रोशित है. सोमवार को देहरादून में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में त्रिवेंद्र सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास को घेरने की कोशिश की. हालांकि, पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को विधानसभा के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

त्रिवेंद्र रावत के गोडसे देशभक्त वाले बयान का विरोध: इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सुमित्तर भुल्लर का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के नागरिकों को अपमानित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा भाजपा उस विचार को अपमानित कर रही है, जिस विचार पर चलकर देश समृद्धि के पथ पर अग्रसर हुआ है. आज देश की सत्ता पर बैठी भाजपा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि गोडसे देशभक्त था तो महात्मा गांधी क्या थे ? यह भाजपा को बताना चाहिए.

युवा कांग्रेस ने त्रिवेंद्र से की माफी मांगने की मांग: सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि महात्मा गांधी के आगे शीश झुकाना भाजपा की राजनीतिक मजबूरी रही है. लेकिन यह हमेशा से गोडसे के भक्त रहे हैं. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता गोडसे का महिमामंडन करके उसके काले इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस इसका विरोध करती आई है और आगे भी करती रहेगी. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपनी इस गलती का एहसास होना चाहिए और अपने इस बयान पर उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए.

इतना ही नहीं युवा कांग्रेस ने मांग उठाई कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ही नहीं बल्कि देशभर में भाजपा के अन्य नेता जो गोडसे को देशभक्त बता रहे हैं, उन सब की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, नाथूराम गोडसे असली देशभक्त

Last Updated : Jun 12, 2023, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details