देहरादून :उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में बसों के किराये में दोगुने से अधिक वृद्धि कर दी है. जिसके विरोध में सोमवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में अपर परिवहन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बसों के किराये में वृद्धि को वापस लेने की मांग की.
जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने परिवहन किराए में भारी बढ़ोत्तरी की है. ऐसे में यह किसी भी तरह से तर्कसंगत और न्यायोचित नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में गरीब जनता अपनी रोजी रोटी के लिए दर-दर भटक रही है.
युवा कांग्रेस ने किराये में वृद्धि को लेकर परिवहन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन वहीं, भाजपा सरकार ने बसों के किराए में बेतहाशा वृद्धि कर दी है. इस महंगाई के दौर में सरकार ने किराया बढ़ाकर गरीब जनता की कमर तोड़ दी है. कोरोना काल में गरीब और आमजन बड़ी मुश्किल से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने में लगे हुए हैं. इस महामारी से लोगों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है. बावजूद राज्य सरकार ने बसों के किराए में भारी वृद्धि की है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है.
ये भी पढ़ें:ब्लॉक प्रमुख ने ली प्रधान संगठन की बैठक, कहा- आपसी समन्वय से होंगे विकास कार्य
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपर परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी के माध्यम से सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार के इस फैसले को जल्द वापस ले. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.