देहरादून: शहर के पुराने विद्युत पोलों को बदलने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में विद्युत विभाग के महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा.
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि देहरादून में बिजली के पुराने पोल नीचे से गल चुके हैं. वह अपने आप ही गिर रहे हैं. जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है. कुछ विद्युत पोल तो ऐसे हैं जो मकानों के ऊपर गिर रहे हैं. लेकिन विभाग मियाद खत्म हो चुके विद्युत पोलों को बदलकर नए विद्युत पोल नहीं लगा रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर विभाग ऐसा नहीं करता तो पुराने हो चुके विद्युत पोलों के गिरने से बड़ी जान- माल की हानि होने की संभावना बनी हुई है. उन्होंने बताया कि बीते 16 मार्च को एमडीडीए कॉलोनी के समीप केदारपुरम में बिजली का पोल गिर गया. जिससे अन्य विद्युत पोलों को भी क्षति पहुंची है.
पढ़ें:बेरीनाग में युवा स्वयं सेवक पेंटिंग से कर रहे जागरूक
वहीं, युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है और दोषी विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो ऐसे में युवा कांग्रेस विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को विवश होगा.