देहरादून: लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही उत्तराखंड सरकार ने खर्चों में कमी लाने के लिए नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. सरकार ने रिक्त होने वाले पदों पर समस्त सेवाएं आउटसोर्सिंग से लेने की व्यवस्था की है. इससे नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए प्रदेश मुख्यालय में धरना दिया.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर समाप्त करने में लगी हुई है. प्रदेश सरकार ने नियुक्तियों पर रोक लगाकर ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दिया है, जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर तरीके से विरोध करती है.
पढ़ें-शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लिया ETV BHARAT की खबर का संज्ञान, मनीषा की मदद का जताया भरोसा