उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टॉफ नर्स भर्ती प्रक्रिया में कड़ी शर्तों से नाराज यूथ कांग्रेस, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

प्रदेश में एलटी सेवा संपर्क और स्टॉफ नर्स की भर्ती में कड़े नियम और शर्तों से नाराज यूथ कांग्रेसियों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है.

uttarakhand latest news
dehradun news

By

Published : Jan 4, 2021, 8:46 PM IST

देहरादूनः स्टॉफ नर्स भर्ती में रखी गई शर्तों से नाराज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वैश्विक महामारी के दौरान प्रदेश का युवा रोजगार के लिए तरस रहा है. लेकिन राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाय उन्हें कहीं ना कहीं मनमर्जी के नए-नए नियमों में उलझा कर अन्य प्रदेश के युवाओं को मौका देने का प्रयास कर रही है, जो उत्तराखंड के युवाओं के साथ धोखा है.

वहीं, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि अधिकांश सेवा हेतु भर्ती प्रक्रिया चार या पांच साल बाद प्रारंभ हो रही है. ऐसे में आयु सीमा की वजह से योग्य और अनुभवी उम्मीदवार चयन प्रक्रिया से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 13 अक्टूबर को प्रकाशित विज्ञप्ति एलटी सेवा संवर्ग में कला विषय हेतु फाइन आर्ट और एमए चित्रकला से पास विद्यार्थियों के लिए बीएड की अनिवार्य योग्यता रख दी गई है, जो सेवा नियमावली के अनुसार 23 दिसंबर 2019 से पूर्व नहीं थी. इस कारण उत्तराखंड के हजारों फाइन आर्ट और एमए चित्रकला से पास हुए विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःसांसद अजय भट्ट ने कोरोना को दी मात, दिल्ली एम्स से हुए डिस्चार्ज

इसी तरह स्टॉफ नर्स के 1238 पदों पर भर्ती के लिए आवेदनकर्ताओं को आवश्यक योग्यता में प्रशिक्षण के बाद 1 साल तक 30 बेड के चिकित्सालय में कार्य अनुभव कर दिया गया. लेकिन राज्य के पर्वतीय जिलों में निजी क्षेत्र का एक भी 30 बेड का अस्पताल नहीं है. इन शर्तों के चलते जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार आवेदन से वंचित हो जाएंगे.

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि स्टाफ नर्स भर्ती की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2021 है. ऐसे में स्टॉफ नर्स भर्ती में कार्यानुभव की शर्त को निरस्त किया जाए, ताकि राज्य के हजारों प्रशिक्षित युवा सालों बाद शुरू हुई उपचारिका भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details