उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फॉरेस्ट गार्ड पेपर भर्ती लीक मामले में सड़क पर उतरे यूथ कांग्रेसी, शर्ट उतारकर किया प्रदर्शन - Forest Guard paper

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वन आरक्षी पेपर भर्ती को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीजेपी सरकार और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अपना काम नहीं करती है तो आने वाले समय में वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे.

etv bharat
यूथ कांग्रेस

By

Published : Feb 24, 2020, 5:33 PM IST

देहरादून : कांग्रेस पार्टी के सहयोगी संगठन यूथ कांग्रेस ने वन आरक्षी पेपर भर्ती लीक मामले में जमकर प्रदर्शन किया. वहीं रिंग रोड पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के गैर जिम्मेदाराना बयान पर यूथ कांग्रेस ने शर्ट उतारकर नारेबाजी भी की.

फॉरेस्ट गार्ड पेपर भर्ती लीक मामले में यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ः सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, महिला अधिकारों की दी गई जानकारी

बता दें कि वन आरक्षी के पेपर 16 फरवरी को हुए थे. जिसमें एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में बड़े स्तर पर अनियमितता पाई गई थी. रिंग रोड पर प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष को शीघ्र अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए वन आरक्षी भर्ती में पेपर लीक मामले को एक सामान्य नकल का मामला बताया है.

उनके मुताबिक, सरकार और चयन आयोग का भर्ती प्रक्रिया में धांधली से कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. इससे प्रतीत होता है कि सरकार अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष और पेपर लीक मामले में बड़े माफियाओं को बचाने का काम कर रही है. इसके विरोध में यूथ कांग्रेस ने सोमवार को शर्ट उतारकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया.

ये भी पढ़ेें:मोबाइल न मिलने पर घरवालों से नाराज बेटे ने छोड़ा घर, पुलिस ने इस हालत में किया बरामद

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सरकार इस मामले में कोई कठोर कार्रवाई नहीं करती है तो वे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details