देहरादून : कांग्रेस पार्टी के सहयोगी संगठन यूथ कांग्रेस ने वन आरक्षी पेपर भर्ती लीक मामले में जमकर प्रदर्शन किया. वहीं रिंग रोड पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष के गैर जिम्मेदाराना बयान पर यूथ कांग्रेस ने शर्ट उतारकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ः सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, महिला अधिकारों की दी गई जानकारी
बता दें कि वन आरक्षी के पेपर 16 फरवरी को हुए थे. जिसमें एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में बड़े स्तर पर अनियमितता पाई गई थी. रिंग रोड पर प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष को शीघ्र अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए वन आरक्षी भर्ती में पेपर लीक मामले को एक सामान्य नकल का मामला बताया है.