देहरादून: राजधानी देहरादून में रेलवे का निजीकरण किए जाने का विरोध शुरू हो गया है, इसी कड़ी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया, हालांकि पुलिस ने रेलवे स्टेशन से कुछ पहले ही प्रदर्शनकारियों को बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जहां प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.
वहीं, प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि मोदी सरकार देश की संपत्तियों को बारी-बारी से निजी हाथों में सौंप रही है और अब सरकार ने रेलवे का भी निजी करण करने का फैसला लिया है, जिसमें 119 रेलवे रूटों पर 151 ट्रेनों का निजीकरण किया जा रहा है.
पढ़े-बिहार में चार नक्सली ढेर, एसटीएफ-एसएसबी ने की संयुक्त कार्रवाई