देहरादून:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में विपक्ष केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है. इसी कड़ी में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक की अर्थी यात्रा निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से तेल के बढ़े हुए दामों को कम करने की मांग की.
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में यूथ कांग्रेस ने निकाली बाइक की अर्थी. बता दें कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बैलगाड़ी में सवार होकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध किया था. इसी क्रम में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय से एश्ले हॉल चौक तक बाइक की शव यात्रा निकालकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध जताया है.
प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट होने के बावजूद सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने में लगी हुई है. जिस कारण गरीब जनता, किसान और मध्यवर्गीय परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार तेल में हुई बढ़ोत्तरी से अर्जित धन को लोकतांत्रिक सरकार गिराने,विधायकों को तोड़ने में इस्तेमाल कर रही है.
पढ़ें:ऋषिकेश: आवास विकास और भरत विहार इलाके में टहलता दिखा गुलदार, CCTV में कैद हुई तस्वीर
इसलिए कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में सरकार गरीब जनता के ऊपर तेल और गैस के दाम बढ़ाकर उनकी कमर तोड़ रही है. इसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्द ही तेल की कीमतों को नियंत्रित नहीं किया तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.