देहरादून:प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 4 जिलों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया है. लेकिन लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोले जाने की अनुमति दी गई है. इससे नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेम नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में सरकार की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करके अपना आक्रोश जताया है.
बता दें कि उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में शनिवार व रविवार 2 दिन कंप्लीट लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना के चक्र तोड़ने के लिए लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुली हैं. सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना ने बताया कि सावन महीने में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोले जाने की अनुमति दी गई है. जिसके विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया है.