देहरादून:कोरोना काल में टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह के लापता होने का आरोप लगाते हुए आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथीबड़कला स्थित उनके आवास का घेराव किया. वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को आवास से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोका. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. रोके जाने से नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरने पर बैठकर टिहरी सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि टिहरी की जनता ने माला राजलक्ष्मी को अपना अपार समर्थन देते हुए संसद में भेजा था, लेकिन टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी का इस कोरोना काल में कहीं अता पता नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि क्या इसी दिन के लिए उत्तराखंड वासियों ने टिहरी सांसद को अपना अपार जन समर्थन दिया था? भूपेंद्र नेगी का कहना है कि जल्द ही युवा कांग्रेस टिहरी सांसद के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें-CM के गांव खैरासैंण से बडखोलू तक कयाकिंग एंड केनोइंग का हुआ ट्रायल