उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने टिहरी सांसद के घर का किया घेराव, कोरोना काल में लापता होने का लगाया आरोप

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी के लापता होने का आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे जल्द ही टिहरी सांसद के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

youth-congress-protest-infront-of-tehri-mp-mala-rajalakshmi-shah
यूथ कांग्रेस ने टिहरी सांसद के घर का किया घेराव

By

Published : Aug 19, 2020, 4:57 PM IST

देहरादून:कोरोना काल में टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह के लापता होने का आरोप लगाते हुए आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथीबड़कला स्थित उनके आवास का घेराव किया. वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को आवास से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोका. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. रोके जाने से नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरने पर बैठकर टिहरी सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यूथ कांग्रेस ने टिहरी सांसद के घर का किया घेराव

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि टिहरी की जनता ने माला राजलक्ष्मी को अपना अपार समर्थन देते हुए संसद में भेजा था, लेकिन टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी का इस कोरोना काल में कहीं अता पता नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि क्या इसी दिन के लिए उत्तराखंड वासियों ने टिहरी सांसद को अपना अपार जन समर्थन दिया था? भूपेंद्र नेगी का कहना है कि जल्द ही युवा कांग्रेस टिहरी सांसद के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

पढ़ें-CM के गांव खैरासैंण से बडखोलू तक कयाकिंग एंड केनोइंग का हुआ ट्रायल

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हुए हैं. इस संक्रमण के कारण कई लोगों का रोजगार छिन गया है, इससे उनके सामने भुखमरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. परंतु टिहरी सांसद लापता है कहीं भी उन्होंने पीड़ित परिवार की खोज खबर नहीं ली ना ही किसी तरह का उन्होंने आश्वासन ही दिया है.

पढ़ें-बेरीपड़ाव से चेतन चौहान का रहा है गहरा नाता, युवाओं के लिए देखा ये सपना रह गया अधूरा

जिलाध्यक्ष नेगी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान देश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. 2014 से पहले भाजपा ने देश की जनता से वादा किया था कि यदि हम सत्ता में आएंगे तो दो करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा, परंतु रोजगार देना तो दूर की बात रही, भाजपा ने पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगारों को पकौड़े तलने और चाय बनाने की नसीहत दे रही है. जिससे देश का युवा हताश और निराश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details