उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथरस कांड: मसूरी में यूथ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, योगी सरकार के खिलाफ लगाए नारे - Hathras gang rape case

मसूरी में हाथरस कांड के विरोध में पिक्चर पैलेस चौक से लेकर शहीद स्थल तक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. इस मौके पर यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष वसीम खान ने कहा कि यूपी में खराब कानून व्यवस्था के कारण बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

mussoorie youth congress
मसूरी कैंडल मार्च

By

Published : Oct 3, 2020, 9:34 AM IST

मसूरी:हाथरस कांड को लेकर पूरे देश में उबाल है. मसूरी में भी यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च मसूरी पिक्चर पैलेस चौक से लेकर शहीद स्थल तक निकाला गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने उत्तर प्रदेश पुलिस-प्रशासन और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

योगी सरकार के खिलाफ मसूरी में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन.

इस मौके पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के परिजनों को मुआवजा दिए जाने और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही पीड़िता के दोषियों को तत्काल फांसी देने की भी मांग की. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता के बयान के अनुसार मदद मांगने पर समय पर उसकी सुनवाई नहीं की गई. साथ ही मामले को हल्के में लिया गया.

पढ़ें- एसपी समेत कई निलंबित, पुलिस व वादी-प्रतिवादियों का होगा नार्को टेस्ट

इस मौके पर वसीम खान ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर मामले में ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था के कारण बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. एक ओर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है. वहीं लचर कानून व्यवस्था के कारण बेटियों के साथ ऐसे दर्दनाक घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को बचाने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और लगातार प्रदर्शन करती रहेगी, जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details