उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एलोपैथ Vs आयुर्वेद: रामदेव के खिलाफ तहरीर, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग - एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर बड़ा बबाल

बाबा रामदेव ने एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति को लेकर जो बयान दिया था, उस बबाल कम होने के बजाए बढ़ता जा रहा है. बाबा के खिलाफ जगह-जगह थानों में शिकायत की जा रही है. गुरुवार को यूथ कांग्रेस ने देहरादून नगर कोतवाली में बाबा के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की शिकायत की.

complaint against Baba Ramdev
complaint against Baba Ramdev

By

Published : May 27, 2021, 7:17 PM IST

देहरादून: एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति को लेकर हाल ही में बाबा रामदेव में जो बयान दिया था, उसका चारों तरफ विरोध हो रहा है. बाबा रामदेव के इस बयान पर जहां भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) आक्रामक हो रहा है, तो वहीं कांग्रेस भी इस मामले में बाबा के बहाने सरकार के घेरने में पीछे नहीं है. इस मामले में गुरुवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देहरादून नगर कोतवाली में बाबा रामदेव के खिलाफ तहरीर दी है और देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है.

उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का दल गुरुवार को देहरादून नगर कोतवाली पहुंचा. संदीप चमोली ने बाबा रामदेव के खिलाफ तहरीर दी. प्रदेश महासचिव चमोली ने कहा कि देश आज करोना संक्रमण से लड़ रहा है. फ्रंटलाइन वर्कर अपनी जान जोखिस में डालकर मरीजों को इस संक्रमण से निजात दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के खिलाफ निरंतर गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें-एलोपैथी से लड़ाई में रामदेव को मिला होम्योपैथी का साथ

प्रदेश महासचिव चमोली ने कहा कि एलोपैथिक चिकित्सक देश में करोड़ों लोगों का इलाज कर उनकी जान बचा रहे हैं. भारत सरकार भी चिकित्सकों को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के तौर पर सम्मानित कर रही है. पूरा देश एलोपैथिक चिकित्सकों पर विश्वास कर रहा है. उन्हें भगवान का दर्जा दिया जा रहा है. वहीं इसके उलट योग गुरु बाबा रामदेव अपने बयानों से देश में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. वे देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

संदीप चमोली का कहना है कि योग गुरु बाबा रामदेव के बयानों से चिकित्सकों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में उनके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए. तहरीर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनुरोध किया है कि अविलंब बाबा रामदेव के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम का मामला दर्ज किया जाए और तुरंत गिरफ्तार किया जाए. ताकि देश का माहौल खराब होने से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details