देहरादून:पीएम मोदी के जन्मदिन को यूथ कांग्रेस बेरोजगार दिवस के तौर पर मना रही है. इस मौके पर देशभर में यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए गुस्सा जाहिर किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी चुनावी रैलियों के दौरान रोजगार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कही थी. वह सभी जुमले साबित हुए हैं. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. वहीं, देवभूमि उत्तराखंड में भी यूथ कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर रोजगार को लेकर जमकर हल्ला बोला.
देहरादून में एनएसयूआई ने निकाला मार्च
राजधानी देहरादून में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय से डीएम कार्यालय तक मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे हैं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को दर्शन लाल चौक पर ही रोक दिया. जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता वहीं सड़क पर धरने में बैठ गए. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचे तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें-आईटी विभाग में काम करने वाला दिहाड़ी मजदूरी करने को मजबूर
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी का कहना है कि प्रदेश में लंबित पड़ी प्रध्यापक, एलटी, समूह ग, वन दरोगा, फॉरेस्ट गार्ड, समीक्षा अधिकारी ग्रुप डी पीसीएस की भर्तियों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है. इनमें से कुछ भर्तियों की परीक्षाएं हो गई हैं, मगर परिणाम नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजगार का सपना दिखाया था लेकिन आज बेरोजगारी 45 सालों के शीर्ष स्तर पर है. उत्तराखंड का भी यही हाल है. यहां बेरोजगारी दर 2003 के मुकाबले 7 गुना अधिक हो गई है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार तत्काल लंबित भर्ती परीक्षाओं को संपन्न करवाएं अन्यथा एनएसयूआई बड़े आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी. इधर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए प्रदेश मुख्यालय के गेट पर पीएम मोदी का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें-पितृ अमावस्या: त्रिवेणी घाट पर उमड़ी पिंडदान करने वालों की भीड़
काली पट्टी बांधकर यूकेडी ने जताया विरोध
पीएम मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. इस कड़ी में राजपुर विधानसभा में उत्तराखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष नौटियाल के साथ मिलकर कई युवाओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. साथ ही हाथों में काली पट्टी बांधकर बेरोजगारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया. इस मौके पर आशीष नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं हैं लेकिन जिस तरह से आज पूरे देश में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है. उससे देश का युवाओं में आक्रोश है. जो आज सभी तरफ देखने को मिल रहा है. ऐसे में पीएम मोदी को युवाओं के दर्द को समझते हुए रोजगार के क्षेत्र में कुछ बड़े कदम उठाने होंगे.
ऋषिकेश में सड़कों पर उतरे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता
ऋषिकेश में आज जहां भाजपा के लोग पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं, यूथ कांग्रेस आज के दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है. देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी को लेकर ऋषिकेश में अलग अलग स्थानों पर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार में आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह देश के युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन आज यह सारी बातें झूठी साबित हो गई है. ऋषिकेश एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को ठगने का काम किया है.वहीं इसके साथ ही टिहरी जिले के युवा कांग्रेस ने भी ढालवाला में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
पढ़ें-हरिद्वार: पौराणिक छड़ी यात्रा को आज हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री
रुड़की में विरोध प्रदर्शन
रुड़की में भी एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तलकर अपना विरोध प्रकट किया. रुड़की के डीएवी डिग्री कॉलेज के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने पकौड़े तल कर सरकार का विरोध जाहिर किया. NSUI जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा मोदी सरकार जब से अस्तित्व में आई थी तो हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी, मगर इन दो सालों में युवाओं को रोजगार तो मिला नहीं, पर उन्हें पकौड़े तलने की सलाह जरूर दी गई.
पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: चारधाम परिवहन व्यवसायियों ने की 75 प्रतिशत छूट की डिमांड
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क कांग्रेसियों का प्रदर्शन
हल्द्वानी में बुद्ध पार्क कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा आज देश में बेरोजगारी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, मगर पीएम मोदी जन्मदिन मनाने में मशगूल हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी रोजगार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में 12 करोड़ लोग बेरोजगार हो चुके हैं. कोरोना काल में लोगों की नौकरियां खत्म हो रही हैं. इसके बाद भी केंद्र सरकार ने सभी भर्तियों पर रोक लगा दी है. ऐसे में केंद्र सरकार को अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.