उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने PM मोदी से पूछे सवाल, कहा- बाबा केदार से किये वादों का दें हिसाब - कांग्रेस

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर जमकर निशाना साधा.

यूथ कांग्रेस के पीएम मोदी से सवाल

By

Published : Apr 5, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Apr 5, 2019, 10:42 AM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे में यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी से कुछ तीखे सवाल किये है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन यहां से लौटते समय वह सूबे की जनता को इतना बताते जाएं कि उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए क्या किया है.

थ कांग्रेस के पीएम मोदी से सवाल

पढ़ें- 2019 में बना पिता-पुत्र और शिष्य का त्रिकोण, जानें- गढ़वाल लोकसभा सीट का पूरा गणित

गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे जनता को राहत मिले. आज मंहगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है. नोटबंदी और जीएसटी ने आम जनता से लेकर व्यापारियों तक की कमर तोड़ दी है.

वहीं, यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी वैभव वालिया ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर उनसे कुछ तीखे सवाल किये हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी देहरादून आएं तो उन्हें प्रदेश की जनता को यह बताना चाहिए कि बाबा केदार से किए उनके वायदे का क्या हुआ. पीएम ने उत्तराखंड को जो विशेष पैकेज देने के वादा किया था वो अभीतक पूरा नहीं हो पाया है. गंगा स्वच्छता और रोजगार के मामले में भी मोदी सरकार फेल साबित हुई है.

पढ़ें- राज दरबार से जनता दरबार तक...टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट का पूरा गुणा-भाग

बता दें कि यूथ कांग्रेस पीएम मोदी के दौरे को लेकर आज शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करेगी. जिसके तहत वह पतंग की चरखी से धागा लपेटने जा रही है, जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता प्रधानमंत्री से उनके पांच साल के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं.

Last Updated : Apr 5, 2019, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details