ऋषिकेशः हरिद्वार से देहरादून जा रही बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने अपनी जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, मृतक की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर शाम रायवाला के वैदिक नगर के पास एक युवक हरिद्वार से देहरादून जा रही बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गया, जिसके बाद रायवाला रेलवे स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना आनन-फानन में रायवाला पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची को मौके पर युवक का क्षत-विक्षिप्त शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.