विकासनगर:देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने डाकपत्थर शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभीतक नहर में कूदने वाले व्यक्ति का शव नहीं मिला है. कुछ बच्चों ने व्यक्ति को नहर में छलांग लगाते हुए देखा था. नहर में छलांग लगाने से पहले व्यक्ति ने अपना पर्स और मोबाइल किनारे पर ही रख दिया है.
जानकारी के मुताबिक मामला बुधवार दोपहर का है. नहर किनारे खेल रहे कुछ बच्चों की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी. उन्होंने देखा कि एक वय्क्ति ने पर्स और मोबाइल किनारे पर रखकर नहर में छलांग लगी दी. बच्चों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों की दी. लोगों ने तत्काल पूरी जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें-सहसपुर में दो नशा तस्कर अरेस्ट, लाखों का गांजा और चरस बरामद