देहरादून:थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत गांधीग्राम में किराए पर रह रहे एक युवक ने अपने कमरे में पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा आनन-फानन में युवक को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिसके चलते पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
बता दें कि बिजनौर निवासी 21 वर्षीय अमित देहरादून के गांधी ग्राम में अपने दोस्त धर्मेश और नरेंद्र के साथ किराए के मकान में रहता था. अमित का दोस्त धर्मेश जोमैटो में काम करता था. अमित और नरेंद्र दोनों फर्नीचर का काम करते थे. सुबह अमित ने अपने दोस्तों को तबीयत खराब होने की बात कहकर काम पर जाने से मना कर दिया. देर शाम अमित का दोस्त धर्मेश कमरे पर आया तो कमरे का दरवाजा बंद था. काफी देर बाद दरवाजे को खुला गया. जिसके बाद धर्मेश ने लाइट ऑन करने पर पाया कि अमित चुन्नी के फंदे से पंखे पर लटका हुआ था.