देहरादून: थाना बंसत विहार क्षेत्र के ऋषि विहार कॉलोनी में बीते दिन एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज दोपहर जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि कमरे से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिसके चलते पुलिस युवक की मौत की अन्य कारणों की भी जांच कर रही है.
ऋषि विहार निवासी प्रणय कुमार(24) ने अपनी बीसीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद वेबसाइट का काम करता था. लॉकडाउन की वजह से वह घर मे ही रह रहा था. प्रणय के पिता अजय कुमार सीआईएसएफ उड़ीसा में एएसआई पद पर तैनात हैं. बताया जा रहा है कि बीती रात खाना खाकर प्रणय अपने कमरे में सोने चला गया. आज दोपहर जब प्रणय की मां उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई तो प्रणय फंदे पर झूला मिला. परिजनों द्वारा आनन-फानन में प्रणय को नीचे उतारा गया और कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने प्रणय को मृत घोषित कर दिया.