देहरादून:थाना बाल्मीकि बस्ती चक्खू मोहल्ला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देहरादून में बाल्मीकि बस्ती चक्खू मोहल्ला थाना क्षेत्र के रहने वाले नितिन (24) ने बीती रात पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस दौरान उसके घर पर उसकी मां और मृतक नितिन के बड़े भाई मौजूद थे. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.