देहरादून:थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत एचबी कॉलोनी में आज दोपहर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. आनन-फानन में परिजनों द्वारा व्यक्ति को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, एचबी कॉलोनी अजबपुर कला निवासी 42 वर्षीय नितिन चौहान हुंडई कंपनी में काम करता था. पिछले एक महीने से नितिन की पत्नी अपने मायके गई हुई थी. ऐसे में आज दोपहर नितिन ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की गई.