देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक सचिवालय में फर्जी आईडी के साथ घुसने की कोशिश करने लगा. संदेह होने पर सचिवालय सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा. जिसके बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है.
दरअसल, राशिद नाम का युवक देहरादून सचिवालय में घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान सचिवालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को उस पर संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने राशिद द्वारा दिखाई जा रही आईडी को गहनता से जांच की. जांच में पता चला कि यह संदिग्ध युवक जिस आईडी को दिखा रहा था वह फर्जी है. जिसके बाद फौरन सचिवालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया.