देहरादूनःराजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Government Doon Medical College Hospital ) के महिला विंग में एक युवक मोबाइल चोरी करता पकड़ा गया. जिसके बाद तीमारदारों ने जमकर धुनाई कर दी. जिससे युवक लहूलुहान हो गया. जिसके बाद उसे दून अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
दून महिला अस्पताल में मोबाइल चोरी करता पकड़ा गया युवक, लोगों ने धुनाई कर इमरजेंसी में भर्ती कराया - तीमारदारों ने मोबाइल चोर को पीटा
राजकीय दून महिला अस्पताल में एक युवक मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ तीमारदारों के हत्थे चढ़ गया. गुस्साए तीमारदारों ने इतना पीटा कि उसे दून अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा.
![दून महिला अस्पताल में मोबाइल चोरी करता पकड़ा गया युवक, लोगों ने धुनाई कर इमरजेंसी में भर्ती कराया Youth caught stealing mobile](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16659007-thumbnail-3x2-youth.jpg)
जानकारी के मुताबिक, दून महिला अस्पताल (Doon Women Hospital) में बीते कुछ दिनों से मरीजों और तीमारदारों के मोबाइल फोन चोरी (Mobile Theft Doon Hospital) हो रहे थे. जिसकी शिकायत तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन और गार्ड से की. जिसके बाद महिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक मोबाइल चोरी करता दिखाई दिया. इसके बाद लोगों ने उस युवक पर नजर रखनी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंःबदलते मौसम में दून अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, रोजाना आ रहे ढाई हजार पेशेंट
वहीं, बीते रोज भी युवक मोबाइल चोरी के इरादे से अस्पताल में घुस आया, लेकिन उसे भनक नहीं थी कि उसके कारनामे सभी वाकिफ हैं और उस पर नजर रखी जा रही है. इसी बीच जैसे ही उसने मोबाइल पर हाथ मारा, तभी तीमारदारों ने उसे रंगे हाथ दबोच (Youth caught stealing mobile) लिया. इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने युवक को बुरी तरह से पीट दिया. जिससे वो घायल हो गया. इसके बाद तीमारदारों ने उसे दून अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.